मोबाइल ऐप की जानकारी देने बीआरसी में हुई बैठक निजी स्कूलों के प्राचार्य व संचालक रहे उपस्थित
शेख समीर। शहडोल निजी स्कूलों की मान्यता, नवीनीकरण आवेदन मोबाइल ऐप से करने की नवीन व्यवस्था के संबंध में जानकारी देने बुधवार को बीआरसी सोहागपुर के सभागार में निजी स्कूल प्राचार्यों व संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि स्कूल संचालक द्वारा स्वयं अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से एप डाउन लोड कर मोबाइल में इंस्टाल किया जाए। स्कूल द्वारा एम शिक्षा मित्र एप में स्वयं के यूजर पासवर्ड का उपयोग करते हुए मान्यता हेतु ऑन लाइन आवेदन किया जाएगा। सत्र 2020-21 से केवल इसी एप के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन किया जा सकेगा। यदि कोई संस्था सत्र 2020-21 से नवीन स्कूल संचालित करना चाहते हैं तो मान्यता प्राप्त करने हेतु संबंधित संस्था द्वारा ऑन लाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। बैठक में बताया गया कि स्कूलों की नवीन मान्यता व नवीनीकरण की कार्रवाई ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से 10 फरवरी तक हो सकेगी। बीआरसीसी द्वारा स्कूल का भौतिक सत्यापन कर निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करना 21 जनवरी से 25 फरवरी तक होगा। इस अवसर पर बीआरसी सोहागपुर संतोष यादव, विवेक पब्लिक स्कूल के संचालक गोपाल निगम, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के संचालक अजय सिंह आदि सहित कई निजी स्कूलों के संचालक मौजूद थे।