जयपुर. राजस्थान मे रविवार को 51 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जयपुर में 15, बांसवाड़ा में 15, जोधपुर और बीकानेर में आठ-आठ, हनुमानगढ़ में दो, जैसलमेर, चूरू और सीकर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 751 पर पहुंच गई। सबसे ज्यादा हालात राजधानी जयपुर में बिगड़ते जा रहे हैं। यहां अब तक 318 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 270 से ज्यादा केस एक ही रामगंज इलाके के हैं। इससे पहले राज्य में शनिवार को 139 नए पॉजिटिव मिले थे। यह एक दिन में संक्रमितों का सबसे ज्यादा आंकड़ा था।
जयपुर: क्वारैंटाइन सेंटर तलाशने के लिए 50 टीमों का गठन
- जयपुर विकास प्राधिकरण ने 50 टीमों का गठन किया है। यह टीम शहर में ऐसे सेंटर की तलाश करेगी, जहां क्वारैंटाइन सेंटर बनाया जा सके। लक्ष्य है कि करीब एक हजार लोगों को क्वारैंटाइन करने का इंतजाम किया जाए।
- जयपुर में रामगंज इलाके से ही कुल 270 मरीज हो गए हैं। मरीजों की संख्या 200% की रफ्तार से बढ़ रही है। शनिवार को एक ही दिन में 80 नए मरीज सामने आए। इनमें से 77 तो रामगंज क्षेत्र से ही डोर-टू-डोर सैंपलिंग में मिले। यहां सबसे पहले ओमान से लौटा व्यक्ति संक्रमित मिला ता। जिससे पहले उसका दोस्त और फिर रिश्तेदार संक्रमित हुए। धीरे-धीरे संक्रमण ने पूरे रामगंज को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद रामगंज के आस-पास के क्षेत्र में भी लोग संक्रमित मिले। जिसमें कुछ तब्लीगी जमात के भी थे।
- शहर के परकोटा के अलावा भट्टा बस्ती, आदर्शनगर, लालकोठी और खोह नागोरिया इलाके में कर्फ्यू लगा है। लेकिन आमजन कर्फ्यू और लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे। शनिवार को पुलिस ने 262 नाकाबंदी स्थानों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 360 वाहनों को जब्त किया है। इसके अलावा कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के संबंध में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सीकर: क्वारैंटाइन सेंटर में था बेटा, पिता का इंतकाल, पीपीई किट पहन सुपुर्द-ए-खाक किया
सीकर में क्वारैंटाइन किए गए युवक के पिता का शनिवार काे इंतकाल हाे गया। प्रशासन ने युवक काे कब्रिस्तान पहुंचने की इजाजत दी। युवक पीपीई किट पहनकर कब्रिस्तान पहुंचा और पिता काे सुपुर्द-ए-खाक किया। कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बताया कि युवक सबीर को शहर के डिफेंस एकेडमी के छात्रावास में आइसोलेशन में रखा गया था। उसके पिता मो. यासीन का इंतकाल हो गया। वे बीपी और शुगर के पेशेंट थे। एंबुलेंस से सबीर को कब्रिस्तान ले जाया गया। सबीर ने पिता को सुपुर्द-ए-खाक किया। इसके बाद युवक को वापस सेंटर ले आए।
बांसवाड़ा: महिला नर्सिंगकर्मियों पर फब्तियां कसी; पुलिस ने माफी मंगवाई, सात गिरफ्तार
बांसवाड़ा पुलिस ने महिला नर्सिंग कर्मियों से अभद्रता करने पर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुशलबाग मैदान के पास घरों की छत पर मौजूद कुछ युवक वहां से गुजरने वाली महिला नर्सिंग कर्मियों से अभद्रता कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और सात युवकों को गिरफ्तार किया। उन सभी से मांफी भी मंगवाई गई।

33 में से 25 जिलों में पहुंचा कोरोना, अब तक 9 की मौत
- राजस्थान के 33 में से 25 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में 318 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिल चुके हैं। जोधपुर 89 (इसमें 38 ईरान से आए), जैसलमेर में 41 (इसमें 12 ईरान से आए), भीलवाड़ा में 28, झुंझुनूं में 31, टोंक में 47, चूरू में 12, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, अलवर में 7, बीकानेर में 34, उदयपुर में 4, भरतपुर में 9, दौसा में 8, बांसवाड़ा में 52, पाली में 2, कोटा में 33, झालावाड़ में 14, करौली में 3, हनुमानगढ़ 2, सीकर 2, बाड़मेर, नागौर और धौलपुर में एक-एक संक्रमित मिला है।
- राजस्थान में कोरोना से अब तक 9 लोगों की मौत हुई है। इनमें दो भीलवाड़ा, चार जयपुर, एक बीकानेर, एक जोधपुर और एक कोटा में हुई है। भीलवाड़ा में पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। उसे कई बीमारियां भी थीं। दूसरी मौत भी भीलवाड़ा में 60 साल के व्यक्ति की हुई। तीसरी मौत अलवर के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग की जयपुर में हुई। उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था। चौथी मौत बीकानेर में 60 साल की महिला की हुई। वहीं पांचवी मौत जयपुर में 82 साल के बुजुर्ग की हुई। छठवीं मौत कोटा में एक 60 साल के बुजुर्ग की हुई। सातवीं मौत जोधपुर में 77 साल के बुजुर्ग की हुई। आठवीं मौत जयपुर के रामगंज में रहने वाली 65 साल की महिला की हुई। वहीं नौंवी मौत जयपुर के रामगंज इलाके में 62 साल के बुजुर्ग की हुई।
जोधपुर: अब 51 पॉजिटिव, 25 एक ही इलाके के
जोधपुर में अब तक मिले 51 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें ईरान से लाए गए लोगों का आंकड़ा नहीं शामिल है। जोधपुर में जो 51 केस मिले, इसमें से 25 तो सिर्फ नागौरी गेट इलाके के हैं।जबकि 13 उदय मंदिर क्षेत्र के है। भीतरी शहर के चार पुलिस थाना क्षेत्र में महा कर्फ्यू लागू कर घर-घर जांच की जा रही है। शहर में अब तक 1667 लोगों के सैंपल लेकर जांच की जा चुकी है।
भीलवाड़ा: 28 में से अब सिर्फ 2 मरीज भर्ती
भीलवाड़ा में शनिवार को कोरोना से ठीक हुए 9 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। ये लोग लगातार तीन जांच निगेटिव होने के बाद वायरस फ्री घोषित किए गए। जिसके बाद कलक्टर ने डिस्चार्ज टिकट दे सभी को विदा किया। अब डिस्चार्ज हुए लोग 14 दिन अपने घर में क्वारैंटाइन में रहेंगे। गौरतलब है कि सभी एमजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे। अब भीलवाड़ा में 28 में सिर्फ दो रोगी बचे हैं। डॉक्टर ने बताया कि एमजी अस्पताल में आए 28 मरीजों में से चार को जयपुर भेज दिया गया था। दो की मौत हो गई। 20 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। एक पेशेंन्ट निगेटिव है और जनरल वार्ड में भर्ती है। जबकि एक पॉजिटिव है जो आइसोलेशन में है।